बेतिया : बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर आ रही है। पश्चिम चंपारण के लौरिया पुलिस ने गश्ती के दौरान दो अलग-अलग जगहों से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 34 लीटर देशी शराब सिरकहिया से बाइक से शराब ले जा रहे कारोबारी को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से 8pm की 89 बोतल कुल 16.2 लीटर विदेशी शराब के साथ दोनों जगह से कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुलिस गश्ती के दौरान कार्रवाई की गई है – लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा
आपको बता दें कि इसकी पुष्टि करते हुए लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सुचना पर आज संध्या गश्ती के दौरान की देशी शराब के साथ सात कारोबारी और विदेशी शराब के साथ एक कुल आठ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : बोलेरो से हो रही थी विदेशी शराब की तस्करी, पुलिस ने की कार्रवाई
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights


