पूर्णिया: बीते 24 नवंबर को पूर्णिया में चोरी गए बिस्कुट लदे एक ट्रक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते 24 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलोरी निवासी अजय कुमार यादव ने ट्रक गायब होने का मामला दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि पूर्णिया के बनमनखी से कटिहार की तरफ जा रहा बिस्कुट लदा ट्रक कोक डिपो के पास से गायब हो गया।
उन्होंने ट्रक के चालक पर ट्रक गायब करने की शंका जाहिर की थी। मामले में एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित एक टीम ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने छानबीन के दौरान सरसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर से ट्रक बरामद कर लिया साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि चोरी का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- Purnea में देवर ने की भाभी की हत्या
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
Police Police
Police