नवगछिया : पिछले दिनों भवानीपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी और होमगार्ड जवान का अवैध वसूली के रुपए को बांटने पर विवाद होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ। वीडियो प्रसारित होने के बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने जांच का आदेश नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार को दिया। जहां वायरल वीडियो में कही गई बातें सत्य प्रमाणित हुआ।
भवानीपुर थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस निरीक्षक को निलंबित किया गया
आपको बता दें कि भवानीपुर थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक वारिस खान को निलंबित किया गया। दो होमगार्ड जवान संदीप कुमार, गुड्डन मंडल को लाइन हाजिर करते हुए जिला पदाधिकारी भागलपुर को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में अवैध वसूली के रुपए को बांटने के कारण जो विवाद चलते पुलिस वाहन में हुआ उस विवाद को भी वीडियो में स्पष्ट सुना गया है, जिसके कारण यह करवाई किया गया।
यह भी पढ़े : छपरा में फिर हुआ एनकाउंटर, शराब तस्कर व पुलिस के बीच मुठभेड़…
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights
