जमशेदपुर : जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच में जुट गई है.
कोवाली थाना क्षेत्र के नारदा पंचायत में अंतर्गत मांगड़ू गांव में आपसी विवाद में रूपी मुर्मू नामक महिला की गांव के ही एक व्यक्ति ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, कोवाली थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी देते हुए डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
रिपोर्ट : लाला जब़ी
बाहुबली पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत, गिरफ्तारी से पहले हुआ था एनकाउंटर