नवादा : बिहार में शराबबंदी की सख्ती के बावजूद शराब माफिया बेखौफ है. शराब माफिया को प्रशासन का कोई डर नहीं है. ताजा मामला नवादा के हिसुआ थानाक्षेत्र की है. हिसुआ नगर परिषद वार्ड नंबर 9 अन्तर्गत गांधी टोला में शराब की छापेमारी करने गयी पुलिस पर ही शराब माफिया ने हमला कर दिया.
बताया जाता है कि हिसुआ थाना के एसआई निलेश कुमार के द्वारा शराब को लेकर छापेमारी किया जा रहा था. मोहल्ले के एक घर में पुलिस के द्वारा शराब बरामद किया गया. इस दरमियान मौके पर शराब कारोबारी घमंडी चौधरी पुलिस को देखकर भागने लगा. हिसुआ पुलिस का एक सिपाही अशोक कुमार पीछा करते हुए उसे धर दबोचा, लेकिन घमंडी चौधरी ने अशोक कुमार को पटक कर मारपीट की. जिससे पुलिसकर्मी अशोक कुमार घायल हो गया और हाथ फट गया. घायल सिपाही के हाथ से खून बहने लगा.
घटना को देखते हुए पीछे से सभी पुलिस दौड़ कर भाग रहे कारोबारी को पकड़ लिया. इधर एसआई निलेश कुमार ने बताया कि घमंडी चौधरी के घर से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. सूचना मिली थी कि यहां महुआ शराब का निर्माण और बिक्री किया जा रहा है. जब पुलिस की टीम छापेमारी करने गई तो शराब माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. घायल पुलिसकर्मी को हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट : अनिल शर्मा