गस्ती के दौरान पुलिस वैन पलटने से पुलिसकर्मी की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

गस्ती के दौरान पुलिस वैन पलटने से पुलिसकर्मी की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

दरभंगा : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात के करीब 10 बजे की बताई जाती है। घटना में मृत पुलिस कर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी स्व. महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान (59) के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा एवं सिपाही अर्चना कुमारी शामिल हैं। इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी ने डीएमसीएच पहुंच कर घटना की जानकारी ली और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर चाचा-भतीजा में छिड़ा विवाद

यह भी देखें :

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Share with family and friends: