34.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

पुलिस कर्मी के बेटे का पुलिस की वर्दी पहन शराब के नशे में तांडव

मुजफ्फरपुरः बिहार में जारी पूर्ण शराबबन्दी के बीच एक बार फिर से एक पुलिस कर्मी के बेटे ने पुलिस की वर्दी पहन शराब के नशे में चुर शराबबन्दी के दावे की सच्चाई को सरेआम उजागर कर दिया.

आपको बता दें कि शराब के नशे में धुत इस पुलिसकर्मी के बेटे ने ग्रामीण के साथ जमकर धक्का-मुक्की की. ग्रामीणों द्वारा धर दबोचे जाने पर अपनी पहुंच और पैरवी का जमकर धौंस दिया और ग्रामीणों को परिणाम भुगतने की घमकी दी.

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अक्सर पिता की वर्दी पहनकर गांव में घूमता है और विरोध करने पर ग्रामीणों को डराता-धमकाता भी है. आज भी शराब के नशे में चुर गांव में हल्ला-हंगामा कर रहा था, इसपर कुछ महिलाओं ने पकड़ लिया. महिलाओं का गुस्सा देख भागने का प्रयास भी किया, लेकिन गुस्सायें महिलाओं ने उसके गाली-ग्लौज से गुस्से में आकर हल्की पिटाई भी कर दी.

घटना की सूचना मिलने पर मुशहरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के पास शराब की एक बोतल भी मिली है. आरोपी की पहचान मुशहरी थाना में तैनात महेश पासवान के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, उसने पुलिस की वर्दी कैसी पहनी इसकी भी जांच की जाएगी.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles