Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kaimur: जिले से इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तालाब में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दसौती गांव निवासी प्रेमचंद खरवार का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया खरवार अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी...

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख नेताओं ने थामा JDU का दामन

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज के कई प्रमुख नेता जो पूर्व में जदयू से जुड़े रहे थे घर वापसी की। इनमें मुख्य रूप से वैशाली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार साहनी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती और वरिष्ठ नेता कुंडल वर्मा शामिल हैं। इन तीनों नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता भी जदयू परिवार का हिस्सा बने।JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवायी इस मौके पर सभी...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार दिया है जो न परिवार को छोड़ता है, न पार्टी को छोड़ता बस दूसरों को आगे बढ़ने नहीं देता। मीसा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे राजद में थे तब भी किसी को आगे बढ़ने नहीं दिया और अब भाजपा में जाकर वहीं रवैया अपनाए हुए हैं।महागठबंधन का मकसद साफ है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना - मीसा...

JP की जयंती पर यूपी में सियासी घमासान, अखिलेश बोले – भाजपा से समर्थन वापस लें नीतीश

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : JP की जयंती पर यूपी में सियासी घमासान, अखिलेश बोले – भाजपा से समर्थन वापस लें नीतीश। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जननायक जयप्रकाश नारायण (JP) की जयंती पर सियासी जंग छिड़ गई है।

विरोध प्रदर्शन के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने घर के बाहर ह गाड़ी में रखकर लाई गई JP की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले सपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बीच दो आईपीएस अधिकारी अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे और सपा मुखिया को घर के बाहर ही माल्यार्पण करने को कहा गया।

सपा प्रमुख के घर के लाई गई थी। इन सबके बीच अखिलेश यादव ने अहम बयान दिया कि – ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार JP आंदोलन से निकले हैं। नीतीश कुमार को भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए

नीतीश कुमार को लेकर अखिलेश यादव का सुर्खियों में…

समाजवादी पार्टी के मुखिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सियासत साधने के लिए अहम बयान दिया। इसमें उन्होंने जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी पाले में खींचने का पासा फेंका।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि – ‘बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है।

नीतीश कुमार को भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए।

समाजवादियों को जेपी की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है। कि हम जयप्रकाश नारायण की जयंती हर साल मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है। माल्यार्पण नहीं करने दे रही है’।

जेपी जयंती पर अखिलेश यादव का सीएम नीतीश से भाजपा से समर्थन वापस लेने की मांग की है।
जेपी जयंती पर अखिलेश यादव का सीएम नीतीश से भाजपा से समर्थन वापस लेने की मांग की है।

माल्यार्ण कर बोले अखिलेश – तानाशाही से नहीं डरते समाजवादी

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने घर के बाहर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हालांकि, इससे पहले तक अखिलेश यादव जेपीएनईसी जाने पर अड़े हुए थे।

लखनऊ में उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ मौजूद है और बैरिकेडिंग लगी हुई है। जबरदस्त हंगामे की स्थिति बनी हुई है।

अपने घर के बाहर माल्यार्पण के बाद बोले अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘हम जयप्रकाश नारायण की जयंती हर साल मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है। सरकार क्या छिपाना चाहती है ?

भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है। आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया’।

अखिलेश यादव याद ने कहा – ‘तानाशाही से नहीं डरते हैं समाजवादी !लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी अमर रहें, समाजवाद जिंदाबाद!

जेपी जयंती पर लखनऊ में जारी सियासी घमासान के बीच  बिहार के सीएम नीतीश से अखिलेश यादव ने  कर दी बड़ी मांग।
जेपी जयंती पर लखनऊ में जारी सियासी घमासान के बीच बिहार के सीएम नीतीश से अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग।

अखिलेश बोले – योगी सरकार जेपी के नाम पर बनी इमारत को बेचने की साजिश में जुटी

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसी क्रम में आगे कहा कि – ‘जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है।

समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे। हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे।

यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है’।

Related Posts

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया...

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा...

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के युवा...

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ सबसे...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel