मोकामा : बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा की सियासी जंग और तेज हो गई है। राजद उम्मीदवार वीणा देवी के बाहुबली पति व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वादों का पिटारा खोल दिया है। इस कॉन्फ्रेंस में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी और पुत्र जोशु बाबा भी मौजूद रहे। सूरजभान सिंह ने मोकामा में अपनी जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है। हाथीदह के मैकडॉवेल कंपनी की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।

मोकामा बाईपास में डेंटल कॉलेज भी खोला जाएगा – सूरजभान सिंह
सूरजभान सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि साथ ही मोकामा बाईपास में डेंटल कॉलेज भी खोला जाएगा। सूरजभान ने मोकामा की जनता से टाल क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का स्थायी हल निकालने का वादा किया है। बाहुबली नेता ने मोकामा की जनता की सभी समस्याओं के निदान का भी चुनावी वादा कर हवा का रूख अपनी ओर मोड़ने की कवायद की है।
यह भी पढ़े : जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















