विधायकों के निष्कासन मामले के बाद सियासत गर्म, राज्यपाल से मिलेगें विपक्ष के विधायक

रांचीः विपक्ष के तीन सांसदों को विधानसभा के कार्यवाही के बीच में निष्कासित किये जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है। विधानसभा स्पीकर के द्वारा विधायकों को निष्कासित किये जाने के बाद तीनों विधायक राजभवन जाने की तैयारी में है।निष्कासित किए जाने के मामले को लेकर राज्यपाल को अवगत कराएंगे।

ये भी पढ़ें- बस्ती में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां लगी बुझाने में

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी तथा नेता प्रतिपक्ष सह विधायक दल अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल का प्रतिनिधिमंडल आज अपराह्न 4 बजे महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगे।

जाने क्या था मामल

झारखंड विधानसभा में हंगामा करने के कारण दो विधायकों विधायक भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण को सदन की कार्यवाही के दौरान निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही एक अन्य विधायक जेपी पटेल को मार्शल आउट किया गया है। दोनों विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है।

 

 

Share with family and friends: