पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा भगवान राम पर दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है. मंत्री आलोक कुमार ने कहा भगवान श्रीराम हमलोगों के आराध्य देव हैं, इनके नाम को खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता. जबकि मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि उनकी सोच अलग हो सकती है, लेकिन हमलोगों की सोच एक है कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य है.
बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा है कि भगवान राम कोई जीवित और महापुरुष व्यक्ति थे. वे रामायण की कहानी को सची घटना नहीं मानते.
लेकिन रामायण कुछ अच्छी बातें भी कही गई है, इससे बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण होता है. रामायण के कई श्लोक है, हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. इसलिए रामायण में कही गई बातों को शिक्षा में शामिल करने के पक्षधर है.