Kolkata RG Kar Case में सीबीआई की डॉ. संदीप समेत 7 का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, दिल्ली से पहुंची विशेष टीम

डॉ. संदीप घोष की फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Kolkata RG Kar Case में सीबीआई की डॉ. संदीप समेत 7 का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, दिल्ली से पहुंची विशेष टीम। कोलकाता के साल्टलेक स्थित सीजीओ कांप्लेक्स वाले सीबीआई कार्यालय में शनिवार को RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के गत 9 अगस्त के तड़के हुए रेप और मर्डर के मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष समेत कुल 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो चुका है।

इसके लिए सीबीआई की एक विशेष टीम नई दिल्ली से शनिवार को कोलकाता पहुंची है। यही टीम इस मामले में गिरफ्तार इकलौते आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करेगी जो कि इस समय न्यायिक हिरासत में प्रेसीडेंसी जेल में बंद है।

लगातार नौवें दिन पूछताछ को सीबीआई कार्यालय पहुंचे डॉ. संदीप

इससे पहले शनिवार की सुबह पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष लगातार नौंवे दिन सीजीओ कांप्लेक्स पहुंचे और पूछताछ के लिए सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। करीब घंटे भर सीबीआई अधिकारियों की ओर से पुष्टि की गई कि डॉ. संदीप का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा।

इसके बाद लगातार मीडिया के कैमरे सीजीओ कांप्लेक्स के दूसरी मंजिल स्थित सीबीआई के दफ्तर ओर ही रह-रहकर फ्लैश हो रहे हैं। सीबीआई ने संकेत दिया है कि शनिवार को ही मृत छात्रा के 4 सहपाठी डॉक्टरों और गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के एक करीबी दोस्त का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा।

साथ ही न्यायिक हिरासत में बंद संजय रॉय को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सीजीओ कांप्लेक्स लाए जाने की दस्तावेजी प्रक्रिया भी जारी है जिसके पूरा होते ही उसे भी यहां लाया जाएगा। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद से ही कोलकाता पुलिस की एसआईटी से सीबीआई ने पूरे मामले को अपने हवाले लिया था और उसी समय से आरंभिक पड़ताल के बाद इन्हीं 6 लोगों के बयानों की कड़ी मिलाने का काम जारी है।

कई अहम बिंदुओं पर इन सभी के बयान और तर्क एक-दूसरे से अलग पड़ने के चलते सही तथ्य को जानने के लिए सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट का विकल्प चुना एवं इसके लिए अनिवार्य विधिक अनुमति भी हासिल कर ली है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई के पक्ष में निचली अदालत को आदेश दिया था।

Share with family and friends: