मुंगेर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक दल अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ भावी प्रत्याशी भी अपने क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने से पहले मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन जुटाने में नेता लगे हुए हैं और लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता इंजीनियर रोहित चौधरी ने कई गांवों का दौरा किया।
रोहित चौधरी ने तारापुर प्रखंड के औरंगा, तेघड़ा, चकबोधई, गोगाचक, मोहनगंज समेत कई गांवों में लोगों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद माँगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि चुनाव के समय तो कई नेता आते हैं फिर पांच वर्ष आपलोग विधायक को खोजते रहते हैं लेकिन उनका पता नहीं चलता है। इस बार आपके बीच में रहने वाला आपका भाई और बेटा मैदान में है, अपना समर्थन जरुर दें ताकि आपके हर सुख दुःख में आपके साथ रहे।
यह भी पढ़ें – बदल रहा तारामंडल का स्वरूप, ज्ञान विज्ञान के साथ ही ले सकेंगे इसका भी आनंद…
मौके पर सोनू सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजीव यादव, खगेंद्र सिंह, लड्डू सिंह, पूनम सिंह, कन्हैयालाल तांती, निगम सिंह, रंजन सिंह, मनीष सिंह, कारू सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, राजीव कुमार सिंह, बिंदेश्वरी चौधरी, रणजीत सिंह, निवास सिंह, सोनू कुमार सिंह, विभाष कुमार सिंह, सुनील सिंह, सन्नी कुशवाहा, जिला परिषद प्रतिनिधि कुणाल चौधरी, नितेश कुमार घोष, राजो देवी, मीरा पंडित, विनोद मंडल समेत अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले महिला सशक्तिकरण की दिशा में CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, कर दिया बड़ा एलान
मुंगेर से गौतम झा की रिपोर्ट