धनबाद : सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर है। धनबाद के प्रधान डाकघर में भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु गंगोत्री से लाया गया पवित्र गंगा जल अब उपलब्ध है। डाक विभाग ने भोलेनाथ के भक्तों की श्रद्धा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष पहल की है, जिससे श्रद्धालुओं को गंगा जल के लिए कहीं और भटकना न पड़े।
डाक विभाग ने केवल सावन ही नहीं, बल्कि रक्षा बंधन पर्व को लेकर भी विशेष योजना तैयार की है। दूरदराज रहने वाले भाइयों को राखी भेजने के लिए विभाग ने विशेष राखी लिफाफे (Raksha Bandhan Special Envelopes) की व्यवस्था की है, ताकि भाई-बहन के रिश्ते में दूरी बाधा न बने। इस लिफाफे में राखी सुरक्षित और सस्ते दर पर भेजी जा सकेगी।
इसके साथ ही डाक विभाग द्वारा लोगों को डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें डाककर्मी बैनर लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए। डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विभाग की बीमा योजनाएं आम नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों और ग्रामीणों के लिए सुरक्षित भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी 25 जुलाई को देशभर में डाक जीवन बीमा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर आम जनता को बीमा की उपयोगिता बताई जाएगी। गंगाजल और राखी स्कीम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और विभाग को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।