रांचीः फूटप्रिंटेस इंडीया निर्मित फिल्म टर्टल स्टोरी का पोस्टर ऑनलाईन लॉन्च किय गया. नेशनल और इंटरनैशनल अवॉर्ड विनर निर्माता-डायरेक्टर (srfti alumuni) अनुज कुमार ने पोस्टर लॉन्च किया. फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से महाराष्ट्र के गांव विलास में ही हुई है. इसके पात्र महाराष्ट्र वेलास गांव के मोहन और गांव के अन्य लोग हैं, जो वहां टर्टल फेस्टिवल आयोजन करते हैं और टर्टल कंजर्वेशन पर पिछले 25 वर्षों से काम कर रहे है. फिल्म के निर्देशक अनुज कुमार ने बताया कि यह फिल्म पिछले दो वर्षों के मेहनत से बनी हैं, जहां टर्टल के संरक्षण को दिखाया गया है. साथ ही टर्टल फेस्टिवल के बारे भी दिखया गया है. फिल्म में पूरी क्रू मेम्बर झारखंड से है.
अनुज कुमार ने बताया कि ये एक ऐसी कहानी है जो पूरे विश्व को आकर्षित करेगी, यह टर्टल के संरक्षण की कहानी को लोगों तक पहुंचने का प्रयास है. फिल्म को प्रोड्यूस फुटप्रिंट्स इंडिया ने किया है, फिल्म में हिंदी और मराठी भाषा का प्रयोग हुआ है. फिल्म वेलास गांव के समुद्री तटों के आस पास शूट हुआ है. अनुज ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्मों में चेरो, बथुड़ी, फोलो और छउ शामिल हैं.