रांची में रविवार को Power Cut Alert, 11 से 3 बजे तक कई इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

Ranchi Power Cut News: राजधानी रांची में रविवार को मेंटेनेंस कार्य के कारण 11 बजे से 3 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


Power Cut Alert रांची: राजधानी रांची में बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा लगातार मेंटेनेंस और तकनीकी सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विभाग की ओर से पहले ही इसकी सूचना जारी कर दी गई है, ताकि उपभोक्ता आवश्यक तैयारी कर सकें।

Power Cut Alert: कोकर पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में रहेगा पावर कट

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोकर पावर सब स्टेशन से संचालित ग्रामीण 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर बंद रहेगा। इस दौरान फीडर बायफरकेशन से संबंधित तकनीकी कार्य किया जाएगा। इसके चलते इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर, तपोवन गली का कुछ हिस्सा, सदर थाना क्षेत्र सहित कोकर और उसके आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।


Key Highlights

  • रविवार को रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

  • कोकर पावर सब स्टेशन से 11 से 3 बजे तक पावर कट

  • चुटिया और नामकुम क्षेत्र में 1 से 3 बजे तक बिजली बंद

  • फीडर बायफरकेशन और यूटिलिटी शिफ्टिंग का होगा काम

  • बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की


Power Cut Alert: चुटिया और नामकुम क्षेत्र में दोपहर में बिजली बाधित

इसके अलावा कोकर और टाटीसिलवे के अंतर्गत आने वाले विद्युत शक्ति उपकेंद्र चुटिया और नामकुम चाय बगान क्षेत्र से जुड़े सभी 33 केवी और 11 केवी फीडर से दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस अवधि में दुर्गा सोरेन चौक के पास 33 केवी लाइन के यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।

Power Cut Alert: इन इलाकों पर पड़ेगा असर

इस पावर कट का असर अपर चुटिया, मिडिल चुटिया, लोअर चुटिया, धुमसा टोली, मकचुन्द टोली, सामलोंग, बेल बगान, कृष्णापुरी, द्वारिकापुरी, अयोध्यापुरी, विंध्यवासिनी नगर, स्वर्णरेखा नगर, केतारी बगान, घाट रोड, नामकुम स्टेशन, तेतरी टोली, जोरार, लोवाडीह चौक, नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया, नामकुम बाजार, खिजरी, अमेठिया नगर, महुआ टोली, नामकुम बस्ती, चाय बागान, जूट क्षेत्र, काली नगर, लॉ कॉलेज, बदगवां, रामपुर, सर्बल, लाली, कोचा टोली, तुम्बा घुटु सहित आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय के दौरान आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। साथ ही मेंटेनेंस कार्य समय से पहले पूरा होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img