समाज के अच्छे लोग तैयार करेंगे नया विकल्प- पीके
देवराज (पश्चिम चंपारण) : जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने
लोगों से अपील करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव,
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट ना करें. नया विकल्प तैयार कीजिए.
ये बातें पश्चिम चंपारण के देवराज में एक सभा को संबोधित करते हुए कही.
विकल्प तैयार करने से होगा बदलाव- पीके
सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लोग कहते हैं कि नीतीश, लालू या मोदी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है, तो विकल्प बनाने कोई इंग्लैंड से थोड़ी आएगा. आपको ही सही विकल्प बनाना होगा. जैसे दही को मथने से मक्खन निकल जाता है, वैसे ही समाज को मथना होगा. ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो समाज को ठगे नहीं, समाज के साथ खड़ा रहे. जब समाज के अच्छे लोग मिलकर एक अच्छा विकल्प तैयार करेंगे तभी बदलाव होगा.
खुद पीके ने बताया कैसे पूरा हो रहा उनका ‘मिशन’
बता दें कि जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो बिहार के सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. पिछले 26 दिनों से प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा पर हैं. दो अक्टूबर को बेतिया के भितिहरवा से प्रशांत किशोर ने इस यात्रा की शुरुआत की थी. वे सभी पंचायतों का भ्रमण कर रहे हैं. इस यात्रा में जो खर्च हो रहा है वह पैसा कौन दे रहा है इसका खुलासा प्रशांत किशोर ने बुधवार को किया है. उन्होंने खुद ही बताया है कि कैसे उनका मिशन पूरा हो रहा है. पीके ने कहा कि देश के छह राज्यों के मुख्यमंत्री उनको जन सुराज यात्रा में मदद कर रहे हैं.
छह राज्यों के मुख्यमंत्री कर रहे हैं मदद- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कोई बड़ा मंच, बड़ी रैली या हेलीकॉप्टर में खर्च नहीं कर रहे हैं लेकिन जिस सिस्टम से वो चल रहे है उसमें भी कुछ खर्च हो रहे हैं. उसके लिए देश के छह राज्यों के मुख्यमंत्री जिन्हें उन्होंने जिताया था वह मदद कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि यह पैसा सरस्वती मां की देन है. वो 10 सालों से काम कर रहे हैं. इस दौरान 11 चुनाव में उन्होंने काम किया है. छह ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके लिए उन्होंने काम किया और उनके सहयोग से वह मुख्यमंत्री बन गए. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी प्रशांत किशोर ने काम किया था.
रिपोर्ट: राजीव कमल