प्रशांत किशोर का रोड शो, कहा जन सुराज ही है असली विकल्प
मधेपुरा : जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आज मधेपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में भव्य रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से जन सुराज के पक्ष में वोट देने की अपील की।

बिहार की जनता के लिये है बड़ा अवसर
रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि “यह बिहार की जनता के लिए बड़ा अवसर है। पिछले पैंतीस सालों से लोग नीतीश और भाजपा के डर से लालू को और लालू के डर से नीतीश और भाजपा को वोट देते आ रहे हैं। लेकिन इस बार जनता के पास एक सच्चा विकल्प है जन सुराज।

पलायन की मजबूरी खत्म करेगा जनसुराज
उन्होंने आगे कहा कि अगर इस बार जनता जन सुराज को नहीं चुनेगी, तो आने वाले 15 दिनों के बाद भी बिहार उसी व्यवस्था में फंसा रहेगा जिसमें आज जी रहा है। प्रशांत किशोर ने भरोसा दिलाया कि अगर बिहार में जन सुराज की सरकार बनी, तो राज्य से पलायन की मजबूरी खत्म होगी।
जनता चाह ले तो बदल सकता है बिहार
मधेपुरा में उनके रोड शो के दौरान लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वक्त है बिहार को नई दिशा देने का अगर जनता चाह ले, तो बिहार बदल सकता है।
ये भी पढ़े : बेगूसराय भीषण सड़क हादसें में डीटीओ , सदर अंचलाधिकारी सहित कई घायल
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights





































