Monday, September 29, 2025

Related Posts

प्रशांत ने BJP पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- जवाब दे पाएंगे मंगल व दिलीप ?

पटना : जन सुराज पार्टी के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। शुक्रवार यानी आठ अगस्त को पटना में प्रेसवार्ता कर प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया। इस मौके पर जन सुराज पार्टी से जुड़े अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मंगल पांडे और दिलीप जायसवाल एक तरह से भाई ही है – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और दिलीप जायसवाल एक तरह से भाई ही हैं। 2020 में कोविड में लोग परेशान थे तो उस समय मंगल पांडे ने दिलीप जायसवाल की मदद से दिल्ली के द्वारका में 86 लाख रुपए में फ्लैट खरीदा था। पीके ने कहा कि मंगल के पिता अवधेश पांडेय ने फ्लैट खरीदने के लिए 30 लाख रुपए अपनी बहु उर्मिला पांडेय को भेजा। छह अगस्त 2019 को दिलीप जायसवाल ने अपने अकाउंट से 25 लाख रुपए मंगल पांडे के पिता को भेजा। मंगल के पिता ने ये पैसा अपनी बहु के अकाउंट में भेजा। देख लीजिए मंगल व दिलीप कितने जिगरी मित्र हैं।

‘डॉक्टर-वेंडर से पैसा लेते हैं मंगल पांडे’

प्रशांत किशोर ने इस पैसे को लेकर कहा कि 2020 के मंगल पांडे के एफिडेविट में कोई घोषणा नहीं है कि उन्होंने लोन लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल डॉक्टर-वेंडर से पैसा तो लेते ही हैं। मंगल अब अपने दल के नेता दिलीप जायसवाल से भी घूस लेने लगे हैं। मंगल पांडे हेल्थ मिनिस्टर हैं और दिलीप मेडिकल कॉलेज चलाते हैं। पैसा लेते ही मंगल पांडे ने दिलीप जायसवाल के कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी बना दिया।

प्रशांत ने कहा- एंबुलेंस खरीद में भी हेरफेर?

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2022 फरवरी में बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने 200 करोड़ रुपए से 1250 एंबुलेंस खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था। कुल 466 एंबुलेंस वह भी टाइप सी को बिहार सरकार ने खरीदा। एक एंबुलेंस की कीमत 19 लाख 58 हजार 257 रुपए है। फोर्स मोटर और टाटा मोटर आधिकारिक रूप से एंबुलेंस बनाती है। इसी साल 22 अप्रैल को 28 लाख 47 हजार 580 रुपए की कीमत से एक एंबुलेंस खरीदी गई। टाटा मोटर को टेक्निकल ग्राउंड पर टेंडर से हटा दिया गया।

यह भी देखें :

विभिन्न प्रदेशों की तुलना में बेहद अधिक दामों पर बिहार में एंबुलेंस खरीदी गई है – PK

पीके ने कहा कि गौर करने वाली बात है कि विभिन्न प्रदेशों की तुलना में बेहद अधिक दामों पर बिहार में एंबुलेंस खरीदी गई है। यह बेहद गंभीर मामला है। भ्रष्टाचार हुआ है। फोर्स मोटर की एंबुलेंस की बाजार में कीमत 19 लाख रुपया है और बिहार सरकार ने 28 लाख में खरीदा है। मंगल पांडे के पीएस अभी बिहार में आयुष्मान कार्ड के हेड हैं। दिलीप जायसवाल के कॉलेज के जरिए सबसे ज्यादा उगाही आयुष्मान कार्ड के जरिए की गई।

यह भी पढ़े : जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की हुई बैठक, प्रशांत सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe