प्रशांत का नीतीश पर गंभीर आरोप, बोले- सिर्फ 5 लोगों के भरोसे चल रही है सरकार

प्रशांत का नीतीश पर गंभीर आरोप, बोले- सिर्फ 5 लोगों के भरोसे चल रही है सरकार

पटना : जन सुराज पार्टी के संस्थापक व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर बिहार में अफसरों का जंगलराज स्थापित करने के लिए जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ बिहार के लोगों का भविष्य सिर्फ पांच लोग ही तय कर रहे हैं। वह पांच लोग है, पहले नीतीश कुमार खुद और उनके द्वारा चुने गए चार सेवानिवृत्त अफसर जिनकी ना तो कोई संवैधानिक और ना ही जनता के प्रति किसी तरह की कोई जवाबदेही है। नीतीश कुमार ने सत्ता का इस तरह का केंद्रीकरण किया है कि जनता की तो छोड़िए नीतीश राज में अफसर विधायक और सांसद की भी नहीं सुनते।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश सरकार में अफसरों का जंगलराज चल रहा है जो दिन में कलम के माध्यम से लूट रहे हैं। अफसर कोई भी काम बिना पीसी के नहीं करता। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समय अपराधी रात को लूट-पाट करते थे लेकिन नीतीश कुमार के राज में अफसर दिन में ही लूट-पाट कर रहे है। अफसर राज का परिणाम यह है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में भ्रष्टाचार में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़े : Breaking : प्रशांत को बड़ा झटका, पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा

यह भी देखें :

Share with family and friends: