बेतिया : जन सुराज पार्टी के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन के मौन उपवास पर बैठे। इसके पहले उन्होंने आश्रम स्थित गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। प्रशांत किशोर के साथ प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के अलावा जन सुराज के कई नेताओं ने मौन उपवास किया।
3 साल पहले शुरू किए हमारे प्रयास में सफलता नहीं मिली – मनोज भारती
प्रशांत किशोर के मौन उपवास पर जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि तीन साल पहले शुरू किए हमारे प्रयास में सफलता नहीं मिली। इसलिए आज इस संकल्प के साथ बैठे हैं कि फिर से वो प्रयास शुरू करें और जनता को सच्चाई बताएं। जन सुराज पार्टी अभी से उस विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार है जिससे लोगों की भलाई की जा सके और उनके हितों की रक्षा की जा सके।
यह भी पढ़े : प्रशांत ने कहा- मैंने CM को नहीं कहा था भ्रष्टाचारी, मंत्रियों को किया था उजागर, भ्रष्टाचारी मुक्त बने मंत्रिमंडल
Highlights


