Thursday, August 14, 2025

Related Posts

प्रशांत का राहुल पर तंज, कहा- 10 साल तक नहीं मिली सफलता तो ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच जन सुराज अभियान के सूत्रधार व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी इंडिया गठबंधन पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा है। प्रशांत ने कहा कि अगर 10 सालों तक सफलता नहीं मिली तो ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं है। राहुल गांधी को अलग हटकर ब्रेक ले लेना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी पिछले 10 सालों से कांग्रेस को असफल तरीके से चला रहे हैं। इसके बाद भी वह अलग हटने और किसी दूसरे को पार्टी की कमान सौंपने के लिए तैयार नहीं है। जब पिछले 10 सालों से एक ही काम बिना किसी सफलता के कर रहे हैं तो ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं है। आपको इसे किसी और को पांच साल के लिए करके देना चाहिए।

पीके ने कहा कि दुनियाभर के अच्छे नेताओं में एक अच्छा गुण ये भी है कि वे कमियों को स्वीकार करते हैं और सक्रिय रूप से उन्हें दूर करने की कोशिश भी करते हैं। राहुल गांधी को ऐसा लगता है कि उन्हें सब पता चला है। सच यह है कि अगर आपको नहीं लगता की मदद की जरूरत है तो कोई आपकी मदद नहीं कर सकता। राहुल को लगता है कि उन्हें किसी ऐसे शख्स की जरूरत है, जो उस काम का क्रियान्वयन करे, जो उन्हें सही लगता है। लेकिन यह संभव नहीं है।

यह भी पढ़े : PK ने मोदी पर किया प्रहार, कहा- सम्राट परिवारवाद की उपज हैं या नहीं?

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe