Monday, September 29, 2025

Related Posts

प्रशांत का सम्राट पर बड़ा हमला, कहा- ‘शिल्पी गौतम हत्याकांड में थे अभियुक्त’

पटना : जन सुराज के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अभी थोड़ी देर पहले पटना में प्रेसवार्ता किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी और बिहार सरकार पर बड़ा हमला किया है। प्रशांत ने कहा कि बीजेपी हम पर आरोप लगा रही है कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया तो उन्होंने कहा कि जो पहले काम किए हैं वहीं से पैसा आता है। पिछले तीन वर्ष में पैसा कहां से आया है। जिसको हम सलाह देते हैं वह पैसा देते हैं। 98 करोड़ हम जन सुराज पार्टी में दिया। जितना हम कमाए हैं वह सब सिस्टम तरीके से पैसा खर्च किया गया है।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बिहार में सबसे चर्चित शिल्पी हत्याकांड में संदिग्ध अभियुक्त थे सम्राट – प्रशांत

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने फिर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सम्राट बिहार के सबसे चर्चित शिल्पी हत्याकांड में संदिग्ध अभियुक्त थे। तब सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में थे। साधु यादव के साथ इन्हें भी अभियुक्त बनाया गया था। यह केस सीबीआई में गया था। सीबीआई की टीम ने सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार से पूछताछ की थी। उनका सैंपल भी लिया था। लेकिन, उस वक्त लालू प्रसाद यादव सरकार में थी। उन्होंने साधु यादव को बचाने के लिए पूरा केस खत्म करवा दिया। लेकिन, बिहार की जनता इस केस के बारे में जानती है। पीके ने नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को गिरफ्तार कीजिए या फिर जिन पर हत्या का आरोप है उनको जेल से बाहर कीजिए।

प्रशांत ने कहा- सम्राट को फौरन इस्तीफा देना चाहिए

प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी पर छह लोगों की हत्या का आरोप है। मुंगेर में उन पर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप लगा था। उस वक्त कोर्ट ने उन्हें केवल नाबालिग होने के नाम पर राहत दी थी। लेकिन, बरी नहीं किया था। हत्या के आरोपी सम्राट लेकिन, फिर से वह डिप्टी सीएम हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को फौरन उनसे इस्तीफा देना चाहिए। सम्राट से मेरा सवाल है कि वह कब बताएंगे कि आपका नाम शिल्पी गौतम केस में था? सीबीआई ने सम्राट से उसमें पूछताछ की थी या नहीं यह बात भी वह स्पष्ट करें। क्योंकि, अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो अगली बार में सीबीआई की पूरी रिपोर्ट जारी करूंगा।

‘कांग्रेस नेता सदानंद सिंह की हत्या का आरोप’

सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर ने बड़ा आरोप लगाया था कि और कहा था कि पहला नाम सम्राट कुमार मौर्य है। 1998 में कांग्रेस के बड़े नेता सदानंद सिंह की हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप सम्राट पर लगा कि इन्होंने बम मारकर सदानंद सिंह समेत छह लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद केस हुआ, सम्राट जेल गए। छह महीने बाद नाबालिग होने के नाम पर वह जेल से निकले। जनता को मैं बता रहा हूं कि आपका उपमुख्यमंत्री मर्डर का अभियुक्त है। वह जेल गए हैं। प्रशांत ने आरोप लगाया कि पहली बार मंत्री बनने के बाद सम्राट पर उम्र घोटाला का आरोप लगा, केस भी हुआ। इसके बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा।

हर पैसे का हिसाब है मेरे पास – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पिछले तीन साल में उन्होंने कुल 241 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए। इसमें से 18 प्रतिशत जीएसटी और करीब 20 करोड़ इनकम टैक्स के रूप में भारत सरकार को दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 98 करोड़ रुपए उन्होंने दान कर दिए। पीके ने कहा कि हम चोर नहीं हैं जो पैसा मिला, उसका हिसाब-किताब है। हमने पैसा लिया, कर भरा और बचे हुए को दान किया।

मंत्री अशोक चौधरी ने भी कई चोरी किया है – प्रशांत

प्रशांत किशोर ने नवयुगा कंस्ट्रक्शन का नाम लेते हुए कहा कि 11 करोड़ रुपये उन्होंने सलाह के बदले लिए और किसी प्रोडक्ट लॉन्च पर दो घंटे की सलाह दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक चौधरी भी चोरी किया है और पीके भी, जबकि उनके अनुसार, यह अपमानजनक और गलत है। उन्होंने वैभव विकास ट्रस्ट के 100 करोड़ रुपए के स्रोत पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसमें कई उच्च अधिकारियों के परिवार की महिलाएं शामिल हैं।

प्रशांत ने तारापुर में 1995 में हुई 7 हत्याओं का हवाला देते हुए कहा- सम्राट को नाबालिग बताकर दी गई थी राहत

प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने तारापुर में 1995 में हुई सात हत्याओं का हवाला देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी को नाबालिग बताकर राहत दी गई, जबकि 2020 के एफिडेविट में उनकी उम्र भिन्न बताई गई। पीके ने कहा कि जेल से फर्जी डॉक्यूमेंट निकालकर सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों में वे राज्यपाल के पास जाकर उनके बर्खास्तगी की मांग करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर कोर्ट भी जाएंगे।

दिलीप जायसवाल ने कॉलेज कब्जा कर RJD के साथ मिलकर बनाया धन – PK

प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि दिलीप जायसवाल ने कॉलेज कब्जा कर राजद के साथ मिलकर धन बनाया और इसे लेकर राबड़ी देवी ने भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद बिहार को जगाना है, लूटना नहीं। पीके ने यह स्पष्ट किया कि वह बिहार में व्यवस्था सुधारने के लिए अपने जीवन का सब कुछ लगाने को तैयार हैं और जन-सुराज के साथी से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे केवल राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि न्याय और पारदर्शिता के लिए हैं। उन्होंने जनता और प्रशासन से आग्रह किया कि गंभीर आरोपों की जांच की जाए और दोषियों को सजा मिले।

यह भी पढ़े : प्रशांत ने BJP पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- जवाब दे पाएंगे मंगल व दिलीप ?

विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe