फारबिसगंज : फारबिसगंज शहर में गाहे-बगाहे जाम लगना आम बात है। तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद नतीजा अभी तक सिफर ही है। जिसके चलते आम लोगों को काफी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पर रहा है। सोमवार को भी शहर में जाम से एक बार फिर लोग कराहते रहे और प्रशासन नतमस्तक दिखा। शहर के राममनोहर लोहिया पथ, सुभाष चौक, पोस्टऑफिस चौक, सदर रोड, पटेल चौक और छुआपट्टी आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर घंटों जाम लगा रहा। नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने तो राममनोहर लोहिया पथ पर नगरपरिषद के ईओ का वाहन ही जाम में फंसा रहा।
वहीं इनके वाहन के आगे तो हद ही हो गया। एक गर्भवती महिला जो खवासपुर से कई किलोमीटर की दूरी तय कर टैंपू के सहारे अनुमंडल अस्पताल जा रही थी वो जाम में घंटों फंस कराहने पर मजबूर थी। पर परिस्थिति के सामने वह बेबस रही। गर्भवती महीला का नाम बबली उम्र 35 वर्ष बताया गया। वहीं टैंपू पर इस मरीज के साथ सवार दो वृद्ध महिला भी काफी परेशान दिखी। टैंपू ड्राइवर ने तो हालात देख यह तक कह दिया कि कहीं इस महिला का दम रास्ते में ही न टूट जाए। कुल मिलाकर यह कहना होगा कि कई बार प्रशासनिक दावों और प्रयासों के बावजूद शहर को जाम से मुक्ति तनिक भी नहीं मिली है।
यह भी पढ़े : आधे घंटे की मूसलाधार बारिश से फारबिसगंज शहर जलमग्न
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अमित कुमार की रिपोर्ट