Highlights
रांची: होटवार मे मिले प्रेम प्रकाश और छवि रंजन – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने. सोमवार को विरसा मुंडा सेंट्रल जेल में छापा मारा और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया है कि मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश ने सूरज डूबने के बाद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से जेल में मुलाकात की थी.

वह शाम 6:41 बजे छवि रंजन के वार्ड में घुसा और शाम 7:36 बजे बाहर निकला. इस दौरान प्रेम प्रकाश ने अपने चेहरे पर गमछा लपेट रखा था जेल मे दोनो की मुलकात पांच और 6 मई को हुई थी छवि रंजन के अरेस्ट होने के बाद पांच और छह मई की रात उनकी जेल में गुजारी थी.
गौरतलब है कि इडी की पूछताछ ने छवि रंजन ने कहा है कि वह प्रेम प्रकाश को जानते ही नहीं हैं. कभी मिले भी नहीं है लेकिन, इडी के इस नये खुलासे से जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री में इन व्यक्तियों द्वारा रची गयी साजिश की भी पहली नजर में पुष्टि होती है.
होटवार मे मिले प्रेम प्रकाश और छवि रंजन
साथ ही जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका पर संदेहास्पद हो गयी है.इडी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जेल में रहने के दौरान प्रेम प्रकाश ने सूरज डूबने के बाद छवि रंजन से मुलाकात की थी.
दलाल प्रेम प्रकाश के लिए बंधुआ मजदूरी करने वाले छवि रंजन से हैरानी: बाबूलाल