गोपालगंज: गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से शनिवार को इंडी गठबंधन से वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान ने जिला समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मकसूद आलम को नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन पत्र सौंपने के बाद प्रेमनाथ चंचल ने कहा कि आज नामांकन पत्र दाखिल किया है। जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। हमारा चुनावी मुद्दा बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा मुख्य मुद्दा है।
पूर्व के सरकार में कोई विकास का काम नही हुआ है। वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल अपने आवास से वीएम फील्ड पहुंचे जहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी पहुंचे और प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील की। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री दस साल से झूठ बोल रहे है। कोई विकास नही हो रहा है। हमने 17 महीने में 04 लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया है। इसके अलावे तलामी करकज, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय दुगुना किया है।
तेजस्वी यादव ने जनता से वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल को जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान राजद विधायक प्रेमशंकर, राजेश सिंह, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
घर में होने वाली थी शादी, आग ने कर दिया सब बर्बाद
PREMNATH CHANCHAL PREMNATH CHANCHAL PREMNATH CHANCHAL
PREMNATH CHANCHAL
Highlights
















