घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का निर्देश

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू, चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण करने का निर्देश, अंतिम सूची 29 सितंबर को।


रांची। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद झारखंड की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारी अब तेज हो गई है। इस उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों को मौका

चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, जो भी भारतीय नागरिक 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। इससे युवाओं को पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा।


Key Highlights:
  • शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से रिक्त हुई घाटशिला विधानसभा सीट
  • चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया
  • पुनरीक्षण 1 जुलाई, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा
  • 2 से 17 सितंबर तक नाम जोड़ने, सुधार या विलोपित करने का दावा-आपत्ति जमा की जा सकेगी
  • मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर, 2025 को किया जाएगा

2 सितंबर को प्रकाशित होगी प्रारंभिक मतदाता सूची

निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 सितंबर 2025 को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद योग्य नागरिक अपने नाम की स्थिति की जांच कर सकेंगे।

2 से 17 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करने का अवसर

यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें त्रुटि है, तो उसे 2 से 17 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति फॉर्म जमा करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान नए नाम जोड़े जाएंगे, पुराने नामों में सुधार किया जाएगा और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।

29 सितंबर को अंतिम सूची जारी

सभी प्रक्रियाओं के बाद 29 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने का मार्ग साफ हो जाएगा।

चुनाव आयोग का उद्देश्य

आयोग का कहना है कि इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि घाटशिला उपचुनाव में कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। साथ ही मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाना भी इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।

Highlights

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img