झारखंड बोर्ड परीक्षाओं और आकांक्षा कोचिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू

झारखंड बोर्ड परीक्षाओं और आकांक्षा कोचिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाली विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इसके अलावा, आकांक्षा कोचिंग में एडमिशन के लिए भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस बार कुल 13 लाख परीक्षार्थी 9वीं से 11वीं तक की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। 9वीं बोर्ड परीक्षा में चार लाख, 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3.5 लाख, 11वीं बोर्ड परीक्षा में तीन लाख और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2.5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जैक चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) और क्षेत्रीय शिक्षा निदेशकों (आरडीडीई) के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस मीटिंग में परीक्षा संचालन, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों में सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई।

प्रमुख निर्देश:

  • सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • बेसिक सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
  • जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मूल्यांकन करने वाले शिक्षा पदाधिकारियों की लिस्ट एप्रूवल के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है।

आकांक्षा कोचिंग प्रवेश परीक्षा

  • आकांक्षा कोचिंग में मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की तैयारी कराई जाती है।
  • इस कोचिंग में एडमिशन के लिए जैक द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
  • हर जिले से कम से कम तीन हजार प्रवेश फॉर्म जमा होने चाहिए।

परीक्षा केंद्र और फॉर्म जमा

  • सभी जिलों से 18 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।
  • 9वीं से 12वीं तक के परीक्षा फॉर्म जमा किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 70 प्रतिशत फॉर्म पहले ही जमा हो चुके हैं।
  • 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भी चर्चा की गई है।

जैक की इस बैठक और तैयारियों के साथ राज्य में बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के संचालन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है।

 

Share with family and friends: