Preparation of Jharkhand voter list SIR is being expedited:  फरवरी में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की घोषणा संभव

झारखंड में मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए SIR की तैयारी तेज हो गई है। 78 प्रतिशत पैरेंटल मैपिंग पूरी, चुनाव आयोग की टीम आठ जनवरी को करेगी समीक्षा।


Preparation of Jharkhand voter list SIR is being expedited: झारखंड में SIR की तैयारी अंतिम चरण में

रांची: झारखंड में मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर अब तक 78 प्रतिशत पैरेंटल मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए Election Commission of India की टीम आठ जनवरी को झारखंड पहुंच रही है। समीक्षा के बाद फरवरी माह में एसआईआर की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार 10 फरवरी के बाद कभी भी इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है।

Preparation of Jharkhand voter list SIR is being expedited:12 लाख संदिग्ध नाम पहले ही चिह्नित

एसआईआर से पहले ही मतदाता सूची में बड़ी संख्या में अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं। करीब 12 लाख ऐसे मतदाताओं के नाम चिह्नित किए गए हैं, जो या तो मृत पाए गए हैं, लंबे समय से गैर हाजिर हैं या फिर दो अलग अलग स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज हैं। एसआईआर के जरिए इन सभी मामलों की गहन जांच कर सूची को नए सिरे से दुरुस्त किया जाएगा, ताकि कोई भी वैध मतदाता सूची से बाहर न रहे और कोई अवैध नाम शामिल न हो।


Key Highlights

झारखंड में SIR की तैयारी तेज, फरवरी में घोषणा संभव

78 प्रतिशत पैरेंटल मैपिंग का काम पूरा

आठ जनवरी को चुनाव आयोग की टीम करेगी समीक्षा

करीब 12 लाख संदिग्ध मतदाताओं के नाम पहले ही चिह्नित

घर घर गणना फॉर्म, सभी मतदाताओं के लिए भरना अनिवार्य


Preparation of Jharkhand voter list SIR is being expedited:घर घर पहुंचेगा गणना फॉर्म, ये होंगे नियम

एसआईआर के तहत बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक घर तक गणना फॉर्म पहुंचाएंगे। सभी मतदाताओं के लिए इस फॉर्म को भरना अनिवार्य होगा, भले ही उनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज हो। जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में नहीं है, उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से किसी एक को फॉर्म के साथ जमा करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आधार कार्ड पहचान के रूप में दिखाया जा सकता है, लेकिन केवल आधार के आधार पर नागरिकता का दावा मान्य नहीं होगा। आधार के साथ सूचीबद्ध किसी एक अन्य दस्तावेज का होना आवश्यक होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इन 11 के अलावा कोई अन्य वैध दस्तावेज नागरिकता सिद्ध करता है, तो उसे भी स्वीकार किया जाएगा।

Preparation of Jharkhand voter list SIR is being expedited: ये हैं नागरिकता प्रमाण के लिए मान्य 11 दस्तावेज

सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी का पहचान पत्र
एक जुलाई 1987 से पहले जारी बैंक, डाकघर, एलआईसी या स्थानीय प्रशासन के दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र
पासपोर्ट
शैक्षणिक प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
वन अधिकार पत्र
जाति प्रमाण पत्र
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर
परिवार रजिस्टर
जमीन या मकान से जुड़े दस्तावेज

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img