दीपावली और काली पूजा की तैयारी पूरी

RANCHI: दीपावली और काली पूजा -रांची महानगर ने मां काली पूजा और दीपावली पर्व को लेकर

जोर- शोर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. पूजा समिति से

जुड़े रांची महानगर के सभी पूजा पंडालों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं,

सभी काली पूजा समितियों के चुनाव भी संपन्न हो रहे हैं.

मां का दरबार भव्यतम तरीके से सजाने की तैयारी शुरू हो गई है.

काली पूजा के साथ-साथ कई जगहों पर हर वर्ष की भांति मेला भी लगाया जा रहा है.

काली पूजा के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर

रांची महानगर काली पूजा समिति का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल

महानगर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह समिति के वरिष्ठ संरक्षक आलोक कुमार दूबे

और युवराज पासवान, विनीता नायक के नेतृत्व में रांची के वरीय

आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल से उनके आवासीय कार्यालय

में मुलाकात की और माता की चुनरी भेंट कर स्वागत किया.

प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 16 अक्टूबर को रांची महानगर काली पूजा समिति

के पदाधिकारियों और पूजा पंडाल के अध्यक्ष और सचिव की बैठक में आमंत्रित किया.

आमंत्रण स्वीकार करते हुए पूजा समितियों को हर संभव

सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए वरिष्ठ संरक्षक

आलोक कुमार दूबे ने कहा पूरे सद्भावना, प्रेम, भाईचारगी और

शांतिपूर्ण तरीके से धूमधाम से त्योहार मनाया जाएगा.

पूरे उत्साह के साथ मनाने की परंपरा

काली पूजा झारखंड सहित पूरे राजधानी में उत्साह के साथ मनाए जाने की परंपरा रही है.

महानगर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा 16 अक्टूबर को बिहार क्लब में पूजा पंडालों के महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग के लिए सम्मानित किया जाएगा एवं सफल संचालन के लिए प्रशासन के साथ विचार विमर्श कर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी.

संरक्षक युवराज पासवान ने कहा काली पूजा एवं दीपावली को लेकर पूरी राजधानी उत्साहित है क्योंकि कोरोना महमारी में काफी बंदिशों के कारण लोग घरों से नहीं निकल सके.

आज के प्रतिनिधिमंडल में संजीत यादव, अभिषेक साहू,सोनी नायक,अजीत सिंह, अविनाश सिंह,राज वर्मा बाबू,बबलू वर्मा,संजय सोनी,रोहन सिंह,अर्जुन सिंह,आशीष रजक,आयुष बर्मा,गौरव रजक,सोनू रजक,शेखर रजक,भोला कुमार, प्रियांशु वर्मा शामिल थे.