डिगवाडीह में गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों पर, लाल किला पंडाल और चंद्रयान-3 की आकृति रहेगी आकर्षण का केंद्र

झरिया: कोयलांचल की सबसे बेहतरीन गणेश महोत्सव में शुमार डिगवाडीह गणेश पूजा मैदान में 35वां वार्षिक गणेश महोत्सव के लिए लगभग तैयार है। बंगाल के हावड़ा व अन्य शहरों से आए कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। पूजा कमेटी के सचिव दिनेश यादव ने बताया है की गणेशजी की पूजा 19 सितम्बर से शुरू किया जायेगा। इस बार का पंडाल दिल्ली का लाल किला के आकृति में भव्य रूप से तैयार किया जा रहा है। पंडाल के अंदर चंद्रयान 3 को दर्शाया जाएगा।

भव्य मेले का भी होगा आयोजन

मेला में शांति स्थापित करने के लिए 150 सदस्यों की टीम बनाई गई है। इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा जो कि 15 दिनों तक चलेगा। बच्चों व बड़ो के बड़े बड़े झूले और मेला घूमने आए लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के सामग्रियों के स्टॉल लगाए जाएंगे। यह मेला सिर्फ धनबाद जिला में ही नहीं दूसरे शहरों में भी प्रशिद्ध है। पूजा और मेला देखने के लिए झरखड़ के अलावा, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बंगाल से भी पुराने भक्तों का ताता लगा रहता है। पूजा में कमिटी में मुख्य रूप से अध्यक्ष एम के ठाकुर, उत्सव राम,दिनेश यादव, अवध बिहारी राम,गोगा पांडेय, पंकज साह, रमेश गुप्ता, विकास मंडल सहित मेला संचालक पवन प्रजापति शामिल है।

रिपोर्टः सचिन सिंह 

Share with family and friends: