औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए जगह का भी चयन हो गया है। रतनुआ गांव के 20 एकड़ मैदान में मोदी की सभा होगी। नौ वर्षो के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री औरंगाबाद आ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में विधानसभा चुनाव के दौरान बियाडा कैंपस के पास स्थित सीआरपीएफ कैंपस की जमीन पर आए थे। जहां लाखो की भीड़ हुई थी। बीजेपी कार्यकर्ता का मोदी के सभा में तीन लाख लोगो के आने का अनुमान है। इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दी है। जिला प्रशासन ने जोरो से तैयारी शुरू कर दी है।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट