डिजिटल डेस्क : अमेरिकी कांग्रेस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला संबोधन शुरू, बोले – नहीं चलेगी जात-पात…। अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस में अपना पहला संबोधन दे रहे हैं।
Highlights
पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस भाषण पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में अहम घोषणा करते हुए कहा कि – ‘नौकरियों में लोगों की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। अमेरिका में जात-पात नहीं होगा…नहीं चलेगा।’
बोले ट्रंप – अमेरिका इज बैक…
अपने संबोधन की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि – ‘अमेरिका इज बैक…। अमेरिका के प्राइड की वापसी हुई है…विश्वास की वापसी हुई है। हमने चुनाव में शानदार जीत हासिल की।
…हमने सभी स्विंग स्टेट में जीत दर्ज की। अमेरिका में फ्री स्पीच की वापसी हुई है। मैंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने से जुड़े एक आदेश पर साइन किया है।’
बोले राष्ट्रपति ट्रंप – 6 हफ्तों में लिए 400 से ज्यादा फैसले
अपने संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि – ‘मैंने अपने पहले कार्यकाल में कई रूल्स और रेगुलेशन बनाए थे और इस बार भी मैं वैसा ही कर रहा हूं। सत्ता में आने के बाद मैंने कई आदेशों पर साइन किया।
…मैंने 6 हफ्तों में 400 से ज्यादा फैसले लिए। अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।’

ट्रंप बोले – अमेरिका के लिए ये बड़े सपने देखने का समय…
इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा – ‘अमेरिका के लिए ये बड़े सपने देखने का समय है। बाइडेन की सरकार में अंडे की कीमत आसमान छू रही थी लेकिन हम महंगाई पर काबू पा रहे हैं।
…हम पॉवर प्लांट बना रहे हैं। हमारा फोकस इसी पर है। हमारी सरकार अलास्का में गैस पाइपलाइन पर भी काम कर रही है।
…टैक्सपेयर्स का पैसा बचाने के लिए हमने DOGE का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी मैंने एलन मस्क को दी है और वो यहां पर मौजूद हैं।’