पटना : देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची हैं। वहीं बापू सभागार में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस खास कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक डॉक्टर सम्मानित होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में करीब चार हजार डॉक्टर पहुंचे हुए हैं।
Highlights
राष्ट्रपति का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
आपको बता दें कि इससे पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। इसके बाद सभी लोग राजभवन पहुंचे और वहां से फिर बापू सभागार स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए पहुंच गए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी पटना, PMCH के शताब्दी समारोह में होंगी शामिल
यह भी देखें :
विवेक रंजन और महीप राज की रिपोर्ट