गया : देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11.50 बजे महाबोधि मंदिर आएंगी। गर्भगृह में पूजा के अलावे बोधिवृक्ष व वज्रासन के निकट पुष्प अर्पित करेंगी।गया ज़िला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व प्रोटोकॉल के तहत 8.45 बजे आम लोगों का महाबोधि मंदिर में प्रवेश रोका जाएगा, जो उनके वापस लौटने तक जारी रहेगा। वे लगभग 30 मिनट तक महाबोधि मंदिर परिसर में रहेंगी। 12:30 बजे दोपहर के बाद महाबोधी मन्दिर आम जनता के लिए प्रवेश करने के लिए खोल दिया जाएगा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को गया में एकदिवसीय के लिए राष्ट्रपति आ रही हैं। साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंचानपुर टेकारी में आयोजीत प्रोग्राम का मुख्य अथिति के रुप में शामिल होंगी। गया एयरपोर्ट से बोधगया एवं टेकारी तक बैरिकेडिंग करा दिया गया है। गया प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात रहेंगे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट