गया: वर्ष 2024 में हज यात्रा को लेकर गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने की। बैठक में बताया गया कि हज यात्रा की शुरुआत 26 मई से एक जून तक संभावित है। गया एयरपोर्ट से हज यात्रा के लिए करीब 1083 लोग रवाना होंगे। हज यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने के लिए पर्याप्त रजाकार होंगे।
हज यात्रा 26 मई से 01 जून तक निर्धारित है जिसमें हर दिन एक विमान 144 यात्रियों के साथ उड़ान भरेगी। वहीं हीट वेव के दृष्टिकोण से सभी हज यात्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी को मेंजाइटिस, इन्फ्लुएंजा सहित अन्य आवश्यक टीकाकरण भी कराया जाएगा। हज यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर वाटरप्रूफ जर्मन पंडाल निमित किया जा रहा है साथ ही 260 बेड भी लगाया जाएगा।
पंडाल में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी ताकि हजयात्रियों को कोई परेशानी न हो। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि 60 वर्ष से अधिक के हजयात्रियों को कम्युनिटी हॉल में ठहराया जाए जबकि उससे कम उम्र के लोगों को जर्मन टेंट में। वहीं जो यात्री टेंट में नहीं रुकना चाहेंगे उनके लिए होटल की व्यवस्था भी सुनिश्चित रखी जाए। बैठक में हज भवन पटना के अधिकारी समेत अल्पसंख्यक विभाग के सचिव, निदेशक, मगध प्रमंडल के आयुक्त, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, गया के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला स्तरीय विभिन्न वरीय पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- K K PATHAK ने डीईओ और डीपीओ का रोका वेतन, पढ़ें क्या है कारण
GAYA AIRPORT GAYA AIRPORT GAYA AIRPORT
GAYA AIRPORT
Highlights