Saturday, August 2, 2025

Latest News

Related Posts

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

द्रास में जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे पर हैं. राष्ट्रपति लद्दाख के द्रास क्षेत्र में जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दशहरा मनाते हैं. इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और अधिकारियों और जवानों के साथ संवाद करेंगे.

लेह में सिंधु दर्शन पूजा करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति भवन के बयान के मुताबिक, ‘‘ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लद्दाख और जम्मू कश्मीर की यात्रा पर हैं.’’ इससे पहले कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंधु घाट, लेह में सिंधु दर्शन पूजा की और ऊधमपुर में सैनिकों के साथ संवाद भी किया. दशहरा आज मनाया जा रहा है.

दशहरा पर राष्ट्रपति ने लोगों को दी बधाई

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दशहरा की पूर्व संध्या पर कल देश के नागरिकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि त्योहार समाज के नैतिक आधार को मजबूत करेगा और सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगा. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘विजयदशमी के पवित्र मौके पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों को बधाई एवं शुभाकामनाएं देता हूं.’’

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, विजयदशमी या दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘त्योहार हमें नैतिकता, अच्छाई एवं भलाई के मार्ग को अपनाने के लिए प्रेरित करता है.’’ कोविंद ने कहा कि भगवान राम का व्यक्तित्व और मर्यादा पुरुषोतम के रूप में उनका सद् व्यवहार सभी के लिए आदर्श है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह त्योहार समाज के नैतिक आधार को मजबूत करे और सभी नागरिकों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करे.’’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe