वज्रगृह परिसर में आधी रात के हंगामे पर जिला प्रशासन की प्रेसवार्ता, डीएम – एसपी ने दी सफाई, बोले पूरी पारदर्शिता बरती गई है

वज्रगृह परिसर में आधी रात के हंगामे पर जिला प्रशासन की प्रेसवार्ता, डीएम – एसपी ने दी सफाई, बोले पूरी पारदर्शिता बरती गई है

सासाराम : बीते रात सासाराम के बाजार समिति के प्रांगण में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद ईवीएम के वज्र गृह के परिसर में कल हुए हंगामा के बाद जिला प्रशासन की सफाई सामने आई है।

बता दे कि कल देर रात तक सासाराम के बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। इन लोगों का आरोप था कि रात के अंधेरे में एक ट्रक परिसर में प्रवेश कर गई थी।

रोहतास डीएम उदिता सिंह और एसपी ने की प्रेसवार्ता

वहीं रोहतास के डीएम उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर पूरे मामले पर सफाई दिया तथा कहा है कि चेनारी विधानसभा क्षेत्र के EVM के लिए एक ट्रक में स्टील के खाली बक्से अंदर जा रहे थे क्योंकि मतगणना के बाद इस खाली बक्से में EVM को रखा जाता है।

वीडियो देखे

मामले को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती गई है —   जिलाधिकारी 

बज्र गृह परिसर में प्रवेश करते ही कुछ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद हंगामा होने लगा। लोग तरह के आरोप लगाने लगे। लेकिन पूरे मामले में पारदर्शिता बरती गई है। जो भी प्रत्याशी वहां पहुंचे, सभी के सामने ट्रक पर लदे स्टील के बक्सों की जांच की गई। सभी बक्सा खाली पाया गया। ऐसे में ट्रक को गेट के पास ही रोक दिया गया। साथ ही संबंधित आरओ से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है कि किस परिस्थिति में देर शाम ट्रक को स्ट्रांग रूम परिसर में भेजा गया।

तीन स्तरीय सुरक्षा में रखा है EVM, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

वही रोहतास के एसपी रौशन कुमार का कहना है कि तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है। इसलिए कहीं से भी कोई गड़बड़ी की संभावना ही नहीं है। कुछ लोगों द्वारा जो अफवाह फैलाई जा रहे हैं। उसे पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। प्रत्याशियों के हंगामा के बाद प्रशासन और ज्यादा अलर्ट है।

वीडियो देखे

ये भी पढ़े :  निर्वाचन आयोग की सूचना पर एक्शन में आयकर विभाग , वर्ष 2000 और 2025 में उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामे का कर रही जांच 

सलाहउद्दीन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img