रांची: नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को खूंटी के उलिहातू से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेगें। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के साथ जनजातीय गौरव दिवस के दिन खूंटी से यह शुरू होगी।
सूचना एंव प्रसारण सचिव ने दिल्ली में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इसकी पुष्टी की है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्हों ने कहा कि 2.55 लाख ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का प्रचार करनेवाले वाहनों को 18000 स्थानों के लिए रवाना किया जायेगा।
श्री चंद्रा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरी तरह से सरकारी कार्यक्रम है इस कार्यक्रम को किसी भी प्रकार से राजनीति से जोड़ना गलत होगा। यात्रा का समापन 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होगा। इस यात्रा के दौरान कई स्तरों पर प्रधानमंत्री के साथ वीडियों कॉन्फेंसिंग का भी आयोजन किया जायेगा।