प्रधान सहायक प्रयास करें की सेवानिवृत्त कर्मियों को सभी सुविधाएं समय से मिले – DM

बेतिया : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आज एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को रिटायरमेन्ट के दिन ही सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं पूरे सम्मान के साथ मिले। इसे सुनिश्चित कराने में प्रधान सहायक हरसंभव प्रयास करें। ऐसे कर्मियों को सेवानिवृति लाभ लेने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखें। ऐसा करने वाले प्रधान सहायकों के साथ ही उनके कार्यालय प्रधान एवं नाजिर को जिलास्तर पर सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी, समाहरणालय सभाकक्ष में प्रधान सहायकों की आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने प्रधान सहायकों को निर्देश दिया कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। कार्यालय प्रबंधन और अधिक बेहतर करने का प्रयास करें। सभी कर्मी कार्यालय समय पर आएं, इसे सुनिश्चित करें। बायोमेट्रिक मशीन ठीक रखें और उपस्थिति दर्ज कराएं। आरटीपीएस सहित कार्यालय के अन्य कार्यों को ससमय निष्पादित करें। कैशबुक सहित अन्य पंजियों एवं अभिलेखों को अद्यतन रखें। उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी प्रधान सहायकों को निर्देश दिया गया था कि असमायोजित राशि का समायोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके बावजूद कई कार्यालय द्वारा 70 लाख से उपर असमायोजित अभिश्रव का समायोजन नहीं किया जाना, अत्यंत ही खेदजनक है। सभी प्रधान सहायक असमायोजित राशि का शत-प्रतिशत समायोजन कराना सुनिश्चित करें। समायोजन नहीं करने वाले प्रधान सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसी सरकारी सेवक की नौकरी के दौरान मृत्यु होने के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकम्पा पर नौकरी दी जाती है। इस हेतु नियमित रूप से जिला अनुकंपा समिति की बैठक की जाती है ताकि मृत कर्मी के आश्रित को ससमय अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी जा सके। संबंधित कार्यालयों को जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में हुए निर्णय का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया जाता है। सभी संबंधित प्रधान सहायक अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी देखें :

प्रधान सहायकों की बैठक में सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, सेवा शिकायत निवारण और एसीपी/एमएसीपी सहित अन्य कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माननीय न्यायालय में समय पर गुणवतापूर्ण एसओएफ दायर हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह ने बारी-बारी से एजेंडावार विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और प्रधान सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही बेहतर कार्यालय प्रबंधन को लेकर प्रधान सहायकों को गुर भी बताए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, जिला स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मो. अली अंसारी और विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग, एक दुकान जलकर खाक

दीपक कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img