Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मालदा डिवीजन के प्रिंसिपल चीफ ने सुल्तानगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, ठंडा वाटर वेंडिंग मशीन के पास गंदगी देख भड़के

सुल्तानगंज : मालदा डिवीजन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा, सीनियर डीसी मिस अंजन और प्रणय कुमार आए अधिकारियों ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर शौचालय, फूड प्लाजा, और व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म संख्या-1 पर लगे ठंडा वाटर वेंडिंग मशीन के पास गंदगी देख भड़क गए। नीचे पानी का जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

स्टेशन परिसर में कांवरियों को कोई परेशानी नहीं होगी – मालदा डिवीजन के प्रिंसिपल चीफ

मालदा डिवीजन के फ्रिसंपल चीफ ने जिसके बाद निर्देश दिया कि अविलंब उस जगह के सफाई और पानी सही ढंग से बाहार निकले उसकी व्यवस्था करें। इसके बाद यात्री शेड आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बताया कि अकबरनगर पश्चिम रेल फाटक पर जाम की स्थिति से जल्द निजात मिलेगी। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। कांवरियों को बचे हुए मेला दिन में कोई परेशानी नहीं होगी। स्टेशन परिसर में कांवरियों को कोई परेशानी नहीं होगी।

यह भी देखें :

सुल्तानगंज पहुंचे बीजेपी सांसद, गंगा से जल उठाकर देवघर के लिए हुए रवाना

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में आज श्रावणी मेला का 21वां दिन है और कांवरिया लगातार सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर रवाना हो रहे हैं। 21वें दिन बीजेपी सासंद सह भोजपुरी प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी सुल्तानगंज पहुंच कर उत्तरवाहिनी गंगा जल भरकर देवघर रवाना हुए। मनोज तिवारी 30 वर्षो के बाद पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचेगे और बाबा को जलाभिषेक करेंगे। साथ ही बताया कि 30 वर्षो के बाद कांवर यात्रा शुरू किया है। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे। श्रावणी मेला जल्द ही राष्ट्रीय मेला घोषित होगा। इसके अलावा विधायक भाई विरेंद्र और पंचायत सचिव के ओडियो प्रकरण पर बताया कि ये पार्टी का मामला है। पार्टी को विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए।

MP Manoj Tiwari Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : क्लास रूम से बच्चे नदारद, हल्की बारिश से जलमग्न हुआ विद्यालय…

श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe