ACS के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी सस्पेंड

ACS के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी सस्पेंड

गया : बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉक्टर एस सिद्धार्थ के निर्देश पर गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई की है। शेरघाटी अनुमंडल के चिताब कला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उसने अपने गैर हाजिरी में स्कूल की शिक्षिका को स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को ज्यादा दिखाने के लिए दबाव बना रही थी, जिसका ऑडियो भी शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ था।

वहीं इस मामले में मध्यान भोजन प्रभारी कृष्णकान्त को भी सेवा से मुक्त कर दिया गया है। बीआरपी निरीक्षण दल के सोनू कुमार और आकाश कुमार को भी सेवामुक्त कर दिया गया है। जबकि इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान के कंप्यूटर ऑपरेटर असीम आशीष की मिली भगत सामने आया है जिसको भी सेवा मुक्त करने के लिए अनुशंसा किया गया। बता दें कि चिताब कला मध्य विद्यालय के शिक्षिका स्नेहा गुप्ता को एचएम सविता कुमारी के द्वारा कॉल करके कह रही है कि बच्चे की संख्या काफी कम है तो आप बच्चे की संख्या के उपस्थिति ज्यादा बनाए। इस पर शिक्षिका बोली कि यह गलत है जितना बच्चे उपस्थित है उतना ही लिखेंगे, लेकिन एचएम के द्वारा उसे बढ़ाने का दबाब दे रहे थी।

यह भी देखें :

वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि शेरघाटी के चीताब कला मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी तीन दिनों से छुट्टी पर थी। इसका प्रभार स्नेहा गुप्ता को दिया गया था। प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी ने स्नेहा गुप्ता को फोन किया कि बच्चे की संख्या बढ़ा दिया जाए। इस पर स्नेहा गुप्ता ने मना कर दिया और लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया इसका ऑडियो क्लिप हमलोगों को मिला। जिसके आधार पर प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं स्कूलों में निरीक्षण बीआरसी प्रभारी कृष्णकांत कुमार को सेवामुक्त कर दिया गया है। साथ ही इसमें मध्याह्न भोजन के प्रभारी को भी सेवा मुक्त कर दिया गया है। वहीं इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका है उसे भी सेवा मुक्त करने के लिए विभाग को लिखा गया है।

यह भी पढ़े : छात्रों को Uniform में आना होगा स्कूल, डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा ‘कंप्यूटर की जानकारी के…’

आशीष भारती की रिपोर्ट

Share with family and friends: