झारखंड में पारा-मेडिकल कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू

झारखंड में पारा-मेडिकल कोर्सों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (जेसीईसीईबी) ने पारा-मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा की है। राज्य के सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में फॉर्मेसी, पारा-मेडिकल, ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेंट और रेडियोग्राफर अटेंडेंट कोर्सों में प्रवेश के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधारने के लिए 23 सितंबर को संशोधन की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रवेश परीक्षा 6 अक्टूबर को दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी।

इंटरमीडिएट स्तरीय कोर्सों के लिए परीक्षा फर्स्ट सिटिंग में सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी

मैट्रिक स्तरीय कोर्सों के लिए परीक्षा सेकेंड सिटिंग में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी

प्रवेश परीक्षा केवल राजधानी रांची स्थित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 900 रुपए देना होगा, जबकि एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए रहेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और निर्धारित तिथियों का पालन करें।

Share with family and friends: