महुदा इंटर कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए कई गंभीर आरोप, नियम के विरुद्ध किया गया बर्खास्त, कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी/ न्यूज 22स्कोप

बाघमारा: महुदा इंटर कॉलेज में कॉमर्स के प्रोफेसर निमाई चंद्रा को अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर कॉलेज प्रबंधन ने बर्खास्त किया। जिसके बाद प्रोफेसर ने प्रेसवार्ता कर कॉलेज प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। निमाई चंद्र ने बताया कि वह कर्मचारी संघ के अध्यक्ष थे और कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते थे, जिस वजह से मुझे झूठा आरोप लगाकर गलत तरीके से बर्खास्त किया गया है।

महुदा इंटर कॉलेज नियम के विरुद्ध कर रहा डिग्री कॉलेज का संचालन

उन्होंने बताया कि महुदा इंटर कॉलेज नियम के विरुद्ध डिग्री कॉलेज चलाया जा रहा है। जो बिल्कुल गलत एवं अपराध है। साथ ही उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा के दौरान कॉलेज के रिटायर प्राचार्य श्यामलाल महतो ने धारा 144 का उलंघन करते हुए उनके साथ मारपीट की जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर पुलिस में भी की है। जिस कारण नियमों को ताक पर रखकर बदले की भावना से उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गयी है। निमाई चंद्रा ने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की।

 

Share with family and friends: