मुंगेर : मुंगेर संग्रहालय सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभुकों के ऋण वितरिण हेत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस ऋण वितरण शिविर में लगभग 35 लाभुकों के बीच लगभग एक करोड़ 26 लाख रुपए के ऋण की स्वीकृति राशि का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उद्योग विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी, एलडीएम और उद्योग विभाग के महाप्रबंधक उद्योग विभाग के विस्तार पदाधिकारी एवं उद्योग विभाग पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उपस्थित युवा उद्यमियों से कहा कि यह योजना अत्यंत ही पारदर्शी है और इसके माध्यम से आपको स्वरोजगार हेतु 10 लाख तक की ऋण उपलब्ध कराई जाती है। जिससे युवा एवं महिलाएं अपना रोजगार प्रारंभ कर आर्थिक रूप से सबल हो अपने तथा अपने परिजनों का अच्छे से भरण पोषण कर सकते हैं। जिन लोगों द्वारा पूर्व से योजना के तहत रोजगार किया जा रहा है वो अपने रोजगार को और बढ़ावा देते हुए उसे लघु उद्योग का रूप दें तथा और अधिक लाभ लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे युवा बिल्कुल भी निराश न हों जिन्हें नौकरी में सफलता नहीं मिली है। खुद को बेरोजगार भी बिल्कुल न समझे ऐसे युवा के लिए यह योजना अत्यंत ही लाभकारी है और वो इससे स्वयं का रोजगार कर बेरोजगारी की समस्या से भी निजात पा सकते हैं। आर्थिक रूप से सबल हो अपने आस पड़ोस के लोगों को भी अपने उद्योग के माध्यम से रोजगार दे सकते हैं। पूर्व से संचालित कुटिर उद्योग को लघु उद्योग के लिए उन्हें उनकी योजना के अनुरूप पुनः ऋण मुहैया कराया जाएगा। ताकि वे अपने कुटिर उद्योग को लघु उद्योग में बदल सकें और उससे और भी अधिक लाभ कमाएं।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट