Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Palamu में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

Palamuफेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन द्वारा स्थानीय गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारियों हितों की बात करते हुए सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम को व्यापारिक एवं लोक महत्व के मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए 10 सूत्री आकांक्षा पत्र सौंपा गया।

कार्यक्रम का संचालन नीलेश चंद्रा ने किया। वहीं बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष चितेश मिश्रा ने किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि फेडरेशन स्पर्धा, ईर्ष्या और द्वेष मुक्त अपने ध्येय पथ पर बढ़ते हुए नित्य नये आयाम को गढ़ रहा है। व्यापारियों एवं लोक हित के महत्व को फेडरेशन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रंजीत एवं ऋषिकेश दुबे संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया।

बैठक में मेदिनीनगर के प्रथम उपमहापौर मंगल सिंह समेत अनेकों गणमान्य लोग एवं सैकड़ों व्यापारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे सभी 10 सूत्री आकांक्षा पत्र के प्रति सांसद प्रत्याशी की गंभीरता और रूचि से संतुष्ट दिखे।