राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने पर केंद्रीय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टः कर्मजीत सिंह जग्गी/ न्यूज 22स्कोप

रामगढ़ः केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुपालन और उद्देश्यों को चिन्हित करने और जन जन तक पहुंच के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के सभी केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और मीडिया के सदस्यों ने भाग लिया. पिछले तीन वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए. कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर स्लाइड शो प्रस्तुत किया गया. साथ ही केंद्रीय विद्यालय में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में लक्षित बाल वाटिका, निपुण भारत, दीक्षा पोर्टल, पीएम योजना इत्यादि सभी विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. प्रेस वार्ता में केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट की प्राचार्या डॉ अमिता ज्योत्सना बाड़ा, केंद्रीय विद्यालय पतरातु के प्राचार्य आर सी गोंड, केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट मुख्याध्यापक बिपिन कुमार मिश्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय रामगढ के प्राचार्या मीना मुर्मू और केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा के प्रभारी प्राचार्य कमलेश कुशवाह मौजूद रहे.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला

प्रधानाध्यापक बीके मिश्रा ने निपुण की विस्तृत चर्चा की साथ ही एफएलएन में जो भी कार्यक्रम करवाए हैं. उसकी प्रस्तुति की. डॉ अमिता ज्योत्सना बाड़ा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के कार्यान्वयन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केंद्रीय विद्यालय ने देश भर में अपने 1250 केंद्रीय विद्यालयों और विदेशों में स्थित 3 केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न तरीकों से एनईपी -2020 को सफलतापूर्वक लागू किया है. एनईपी-2020 की सिफारिशों के अनुरूप, सभी केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से कक्षा 1 में प्रवेश की आयु को संशोधित कर 6 वर्ष कर दिया गया. केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट एवं पतरातू में बालवाटिका-3 का एक खंड शुरू किया जा रहा है.

Share with family and friends: