नवादा में नीतीश को लगा झटका, कद्दावर दलित नेता ने छोड़ा JDU, कहा…

नवादा: बिहार की सत्ताधारी दल JDU को नवादा में बड़ा झटका लगा है। नवादा से जदयू की बड़ी नेता पिंकी भारती ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में भी लिखा है कि भारी मन से जदयू छोड़ना पड़ रहा है। पिंकी भारती ने जदयू छोड़ने का कारण नवादा सीट से बाहरी नेताओं को टिकट दिया जाना बताया है।

यह भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद भी बक्सर से अश्विनी चौबे ठोक रहे दावा, वायरल वीडियो में कह रहे ‘BUXAR में मैं ही रहूंगा’

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि यह बहुत ही पीड़ादायक क्षण है कि मैं जदयू छोड़ रही हूं। मैंने अपनी राजनीतिक आंख जदयू में खोला और जदयू ने मुझे पहचान दिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि नवादा राजनीतिक पर्यटन केंद्र बन कर रह गया है। बाहरी नेता नवादा से सांसद बनते हैं लेकिन विकास का सिफारिश अपने जिले में करते हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पिंकी भारती राजद ज्वाइन करेंगी।

यह भी पढ़ें- राजद पार्टी के अंदर कुशवाहा जाति की बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए यादव समाज नाराज

बता दें कि पिंकी भारती दिवंगत जदयू नेता मणिभूषण की पत्नी हैं और वह जदयू की प्रदेश महासचिव के साथ ही नवादा से जिला परिषद अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उनकी गिनती नवादा की कद्दावर दलित नेताओं में की जाती है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JDU

JDU

JDU

Highlights

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img