Sunday, July 27, 2025

Related Posts

रांची से रामेश्वरम, हरिद्वार और अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, टाटीसिलवे में छह ट्रेनों के ठहराव की भी सिफारिश

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से देश के तीन प्रमुख राज्यों को जोड़ने के लिए सीधी ट्रेनों की सौगात जल्द मिल सकती है। दक्षिण-पूर्व रेलवे के गार्डेनरीच मुख्यालय ने रांची से रामेश्वरम (तमिलनाडु), हरिद्वार (उत्तराखंड) और अहमदाबाद (गुजरात) के लिए नई सीधी ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। इन तीनों शहरों की धार्मिक, व्यावसायिक और सांस्कृतिक महत्ता को देखते हुए यह कदम यात्रियों के लिए राहतकारी साबित हो सकता है।

गार्डेनरीच द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में टाटीसिलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद छह प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की भी अनुशंसा की गई है। इनमें शामिल हैं:

  • रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (13403/13404)

  • हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12817/12818)

  • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621/18622)

  • रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611/18612)

  • रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12363/12366)

  • रांची-आरा ट्रेन (18639/18640)

जन हित से जुड़ा प्रस्ताव:
ज़ोनल रेलवे यूज़र्स कंसल्टेटिव कमेटी (ZRUCC) के सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों की कमी के कारण यात्रियों को लंबे समय से भारी परेशानी हो रही है। खासकर रामेश्वरम और हरिद्वार जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने से श्रद्धालुओं को कई ट्रेनों और स्टेशनों के माध्यम से सफर करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि झारखंड से इन शहरों में बड़ी संख्या में मजदूर, व्यापारी, छात्र और पर्यटक आते-जाते हैं। अहमदाबाद जैसे औद्योगिक शहर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी बताया गया कि इन मांगों को लेकर राज्य के कई सांसदों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे मंत्रालय से बार-बार आग्रह किया है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe