औरंगाबाद : औरंगाबाद जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंडों में भी आज दूसरे दिन जिला ड्राईवर महासंघ औरंगाबाद के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रफीगंज के कियाखाप पेट्रोल पंप के समीप, केराप पुल के समीप, महाराजगंज ऑटो स्टैंड और कासमा शिवगंज बस स्टैंड तथा शहर के कई अन्य प्रमुख स्थानों पर हिट-एंड-रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।
ड्राइवर बृजनंदन कुमार, मो. मकबुल और अखिलेश यादव सहित विरोध कर रहे अन्य ड्राइवर ने बताया कि नए कानून के तहत 10 साल की सजा और सात लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए अन्यथा पूरा देश में हमलोग हड़ताल पर जाएंगे। इधर, औरंगाबाद, शिवगंज और अन्य ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। बाइक यात्री वैकल्पिक रास्ता ढूंढ कर निकल रहे थे। रफीगंज में सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक जारी है इस मौके पर सैकड़ों के संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे।
दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट